शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा कस्बा चुर्क में मय पुलिस बल किया गया पैदल गश्त

संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता

चुर्क-सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र के निर्देशन में सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी नगर राजकुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में कस्बा चुर्क क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल के साथ पैदल गश्त किया गया । इस दौरान तिराहों, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों

तथा वस्तुओं आदि की गहनता से चेकिंग की गयी इसके साथ ही स्थानीय लोगों से वार्ता कर उनसे शांति एवं आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई वह सड़क किनारे और अस्थाई अवैध अतिक्रमण तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही हेत संबंधित को निर्देशित किया गया। फ्लैग मार्च के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर राजकुमार त्रिपाठी के साथ चौकी प्रभारी चुर्क जितेंद्र कुमार मय पुलिस फोर्स मौजूद रहे।

Translate »