50 कांवरिया बम देवघर के लिए रवाना हुए
विन्ढमगंज- सोनभद्र। थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोलिन्डुबा ग्राम पंचायत से 50 कांवरिया बम का जुलूस गाजे-बाजे के साथ बोल बम के नारा है बाबा एक सहारा है बाबा नगरिया दूर है फिर भी जाना जरूर हर हर महादेव ओम शंम्भू के जयघोष के साथ पैदल लगभग 3 किलोमीटर श्री ममलेश्वर महादेव मंदिर हरनाकछार और डिहवार बाबा के मंदिर पर पहुंच कर बाबा के दर्शन करते हुए बाबा नगरी देवघर के लिए प्रस्थान किए कांवरियों की अगुवाई कर रहे हैं ग्राम प्रधान पुत्र राकेश यादव ने बताया कि साल में एक बार बाबा के दरबार में मेला लगता है

परंतु दो वर्षों से करोना महामारी होने के कारण क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण भक्त बाबा के दर्शन नहीं किए है। इसके कारण बाबा के दर्शन करने की व्याकुल हो गए कोरोना महामारी जैसी बीमारी सरकार के द्वारा नियंत्रण होने के पश्चात छूट मिली है हम सब ग्रामीण जनता हर्षोल्लास के साथ गांव में रह रहे समस्त ग्रामीण जनता के अमन चैन के लिए बाबा नगरी प्रस्थान कर रहे हैं इस मौके पर मौजूद ,राकेश यादव ,बृज बिहारी यादव, बुल्लू यादव ,राजीव यादव महावीर यादव ,राजेंद्र यादव रामेश्वर यादव ,शिव प्रसाद भारती, अवधेश यादव, सुरेंद्र यादव, रामाशंकर यादव, चरकू यादव, दिलीप यादव अन्य लोग देवघर के लिए प्रस्थान किए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal