अवैध खनन में संलिप्त ट्रैक्टर को पकड़कर पुलिस ने वन विभाग को सौंपा


जगदीश/गिरीश तिवारी

डाला-सोनभद्र।स्थानीय पुलिस द्वारा गस्त के दौरान अवैध बालू खनन में संलिप्त बालू लोड ट्रैक्टर को बाड़ी स्थित गोरादह सोन नदी तट से पकड़कर अग्रिम कार्रवाई के लिए वन विभाग को सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस टीम कि इस कार्रवाई से अवैध खनन कर्ताओं में हड़कंप मच गया। ओबरा वन प्रभाग क्षेत्र के डाला रेंज अन्तर्गत गोरादह सोन नदी तट से बुधवार कि अल सुबह लगभग चार बजे ट्रैक्टर से अवैध बालू खनन होने कि

सूचना मिलते ही गस्त पर निकले चौकी प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर मय हमराहियों संग मौके पर जा पहुंचे जंहा पुलिस टीम को देखते ही अंधेरा का फायद उठाकर चालक व अवैध खननकर्ता बालू लदे ट्रैक्टर समेत एक मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गए।चौकी प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर ने बताया कि रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर कि सुचना मिलते ही हमराहियों के साथ सोन नदी किनारे मौके पर जाकर छापेमारी की गई जंहा से पुलिस टीम देखते ही अवैध खनन में संलिप्त लोग मोटरसाइकिल व ट्रैक्टर छोड़कर भाग गए। नजदीक जाकर देखा तो ट्रैक्टर कि बैट्री अवैध खनन कर्ताओं द्वारा निकाल लिया गया था वाहन को स्टार्ट करने के लिए दूसरी बैट्री मगांकर अवैध बालू लदे ट्रैक्टर समेत एक मोटरसाइकिल को चौकी परिसर में खड़ा कराने के बाद वन विभाग को सपूर्द कर दिया गया।इस संबंध में वन विभाग के दरोगा त्रिलोकी दूबे ने बताया की उक्त ट्रैक्टर पर विधिक कार्यवाही की जा रही है। इस दौरान टीम में चौकी प्रभारी के साथ, प्रमेन्दर राय, दीपक वर्मा व अशोक बिन्द शामिल रहे।

Translate »