सोनभद्र । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जनपद न्यायाधीश अशोक कुमार यादव प्रथम के आदेशानुसार 13 अगस्त को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की व्यापक सफलता को लेकर पूर्णकालिक सचिव विनय कुमार सिंह द्वारा पुरजोर तैयारियां की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को लोक अदालत को प्रभावी बनाने और अधिक से अधिक वादों के निस्तारण के लिए पूर्णकालिक सचिव के विश्राम कक्ष में उप जिलाधिकारियों व तहसीलदारों के साथ बैठक की गई। इस दौरान पूर्णकालिक सचिव ने कहा कि
आम नागरिकों को सुलभ व शीघ्रता के साथ न्याय दिलाने के लिए निरंतर समय समय पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाता है। इस लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य सुलह समझौते के आधार पर बढ़ते हुए मुकदमों के बोझ को कम करना है। आगे कहा राष्ट्रीय लोक अदालत से न सिर्फ समय बल्कि धन की भी बचत होती है। इस मौके पर रमेश कुमार उप जिलाधिकारी सदर, राजेश कुमार सिंह उप जिलाधिकारी ओबरा, सुनील कुमार तहसीलदार सदर ,ज्ञानेंद्र कुमार यादव तहसीलदार घोरावल आदि मौजूद रहे।