-सप्त दिवसीय ज्ञान यज्ञ की पूर्णता पर विशाल भंडारा
-भजन में भाव विभोर श्रद्धालु खूब झूमे

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव): शैव शिव मंदिर मड़रा परिसर में सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का अनुश्रवण श्रद्धालुओं ने बड़े मनोयोग से किया। ज्ञान यज्ञ के पूर्णता पर सात फीट की सजीव मूर्ति श्री शिव जी और श्री हनुमत जी की प्रतिष्ठापना की गई। भागवत भ्रमर कौशलेंद्रदास सांडिल्य के मुखारविंद से सुनकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए। कथा के रसपान से विभोर होकर श्रद्धालु खूब नाचे और भजन गाए। मुख्य यजमान सपत्नीक गृहस्थ संत पं. राजेन्द्र प्रसाद मिश्र से पूजन का शुभारंभ और हवन में पूर्णाहुति से हुई। कलश यात्रा मड़रा के

शैव शिव मंदिर प्रारंभ होकर गौरी-शंकर धाम से होते हुए पुनः मड़रा तक पहुँची। ज्ञान यज्ञ और मूर्तियों की प्रतिष्ठापना में मलेशिया के वैज्ञानिक पं.संतोषकुमार मिश्र की भूमिका अनुकरणीय रही। ज्ञान यज्ञ में सपत्निक मिश्र बंधु पं.संतोष, पं.आशुतोष, पं.परितोष, जमर्नी से पं.अमितोष ने पूरे मनोयोग से शामिल हुए। विदेशों तक अपनी भारतीय संस्कृति के उन्नयन हेतु संकलिप्त मिश्र परिवार पूरे क्षेत्र के लिए अनुकरणीय हो गया है। जड़ से जुड़े रहने की अमूल्य विरासत पर मिश्र परिवार संकल्पबद्ध है। ज्ञान यज्ञ और मूर्ति स्थापना में सदर विधायक भूपेश चौबे, प्रेमनाथ चौबे, आदित्यधर दुबे, मार्केंडेय पांडेय, राधेश त्रिपाठी, टांडा एनटीपीसी वरिष्ठ प्रबंधक ऐश्वर्य द्विवेदी, मनोज चौबे, रविप्रकाश चौबे, कपिल पाठक आदि शामिल रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal