
गुरमा सोनभद्र। जिला कारागार में समाजसेवी राजा सैफी के सौजन्य से गरीब महिला पुरुष बंदियों को 120 शर्ट 120 पैन्ट और 32 साड़ियां समेत बच्चों के मनपसंद खाने की वस्तुओं का भेंट किया गया। उक्त सम्बन्ध में जिला कारागार मिजाजी लाल जेल अधीक्षक ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार,सीटी मजिस्ट्रेट आशीष कुमार सिंह के करकमलों के व्दारा महिला पुरुष बंदियों को वस्त्रो की भेंट की गई। इसी के साथ महिला बंदियों के साथ रह रहे मासुम बच्चों को चिप्स बिस्कुट, कुरकुरे, इत्यादि खाने की वस्तुओं का वितरण किया गया।इसी क्रम में उन्होंने आगे बताया कि कारागार में शीघ्र ही विभिन्न राष्ट्रीय समारोहों अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन हेतु समाजिक सहयोग लेकर बहुउद्देशीय हाल का निर्माण कराया जायेगा। जिससे आने वाले समय में किसी तरह के कार्यक्रम कराने में असुविधा न हो सके।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal