विद्यालय के छात्राओं को किया गया जागरूक
जगदीश/ गिरीश तिवारी
डाला-सोनभद्र।चोपन विकास खंड अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय सलईबनवा में ए.सी.सी. ट्रस्ट द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए स्कूल कि बालिकाओं, समूह कि महिलाओं समेत गांव कि अन्य महिलाओं में मंगलवार को सेनेटरी पैड का वितरण किया गया। सलईबनवा में निर्माणाधीन एसीसी सीमेंट कंपनी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में एसीसी ट्रस्ट के मनोज कुमार चौबे ने बताया कि बच्चियों समेत कुल 90 महिलाओं में सेनेटरी पैड का वितरण किया गया सेनेटरी पैड का इस्तेमाल करने से बहुत सी बिमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट हमेशा समाज के गरीब जरूरत मंदो की मदत करता है सदैव

लोगों की भलाई के लिए कार्य करता रहता है।गांव के लोग अपने बच्चों को नियमित रूप से शिक्षा प्राप्त करने के लिए विद्यालय अवश्य भेजें। प्रसव हमेशा अस्पताल में ही करवाएं, बच्चों का टीकाकरण अवश्य कराएं, इसके अलावा जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना और श्रमिक पंजीकरण के बारे मे विस्तार से चर्चा हुई। एसीसी सीमेंट के प्रोजेक्ट हेड प्रवीण कुमार ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमे शारारिक ओर मानसिक तौर से सशक्त बनना होगा।इस दौरान कंपनी के एच.आर हेड अभिषेक भट्टाचार्य, ए.एन.एम. गुड़िया वर्मा, क्षेत्र पंचायत सदस्य देवपतिया, बाल विकास मुख्य सेविका पुष्पा, विद्यालय कि अध्यापिका दीप ज्योति, आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुमित्रा, राजेश्वरी आदि मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal