जगदीश/गिरीश तिवारी
डाला -सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्रांतर्गत गुरमुरा रेलवे स्टेशन के समीप झाड़ियों में संदिग्ध अवस्था में कई दिन पुराना 45 वर्षिय अज्ञात व्यक्ति का सड़ा गला शव पड़ा मिलने से आसपास क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। वंही मौके पर पहुंची पुलिस ने अगल बगल के लोगों को बुलाकर शव का शिनाख्त करने कि कोशिश कि लेकिन पहचान नहीं हो सकी। फिलहाल सोमवार कि रात्रि दस बजे घटना स्थल पर पहुंचे सीओ सदर व डाला पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजने के बाद अग्रिम कार्यवाही मे जुट गए । घटना के संबंध में बताया गया कि गुरमुरा रेलवे स्टेशन के पास झाड़ी में एक शव पड़ा था

जिससे दुर्गन्ध आ रही थी। ग्रामीणों ने सुचना पुलिस को दी सुचना मिलते ही मौके पर पहुंचे डाला चौकी प्रभारी मनोज ठाकुर द्वारा इसकी जानकारी उच्च अधीकारीयो को दी गई जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे सदर क्षेत्राधिकारी राज कुमार त्रिपाठी ने हर पहलुओं पर जांच पड़ताल किया।इस संबंध में चौकी प्रभारी ने बताया कि शव तीन से चार दिन पुराना प्रतीत हो रहा है शव के पास कुछ नहीं मिला जिससे उसकी शिनाख्त नहीं हो पायी है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चल पायेगा।शव की शिनाख़्त का प्रयास किया जा रहा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal