मजदूरों की सुरक्षा व मजदूरी के सवाल पर 20 को होगी बैठक

सोनभद्र। मिर्जापुर कमिश्नर द्वारा श्रमिक समस्याओं के मुद्दे पर 20 जुलाई को मिर्जापुर में बुलाई गई बैठक में श्रम बंधु दिनकर कपूर शिरकत करेंगे। सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए ठेका मजदूर यूनियन के मंत्री तेजधारी गुप्ता ने बताया कि शासन-प्रशासन व श्रम विभाग के प्रतिनिधियों के समक्ष केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित मजदूरी के समकक्ष मजदूरी की दर करने, मजदूरों की सुरक्षा और श्रम कानून प्रदत्त अधिकारों की गारंटी, जनपद के श्रमिकों को ईएसआई लाभ देने जैसे मुद्दों को वर्कर्स फ्रंट व ठेका मजदूर यूनियन की ओर से उठाया जायेगा। उन्होंने कहा कि जनपद में मजदूरों के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं, स्थिति इतनी बुरी है कि अनपरा, ओबरा आदि परियोजनाओं में राज्य सरकार द्वारा निर्धारित मजदूरी का भी भुगतान नहीं किया जा रहा है। कुशल मजदूरों के लिए 451 रू मजदूरी निर्धारित है लेकिन इन मजदूरों को बमुश्किल 250-300 रू भुगतान किया जा रहा है। ओबरा में बेवजह मजदूरों को आवासों से बेदखल किया जा रहा है जबकि दो दशक से भी ज्यादा अवधि से इन आवासों में मजदूर प्रबंधन द्वारा आवंटित करने के निर्णय के बाद ही रह रहे हैं।
औद्योगिक परियोजनाओं खासतौर पर खनन क्षेत्र में सुरक्षा मानकों की अवहेलना से आये दिन दुर्घटनायें होती रहती हैं। वर्कर्स फ्रंट के पत्र में निदेशक द्वारा सुरक्षा मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश जारी किए गए थे लेकिन हालात जस के तस हैं।

Translate »