समर जायसवाल
दुद्धी/ सोनभद्र| कोतवाली क्षेत्र के गुलालझरिया गांव विद्युत सब स्टेशन के पास आज शाम पौने सात बजे एक ट्रेलर से कुचलकर भाई बहन समेत 2 वर्षीय बच्चे की ऑन स्पॉट मौत हो गई| सूचना पर घटना स्थल पहुँचे प्रभारी निरीक्षक राघवेन्द्र सिंह एसआई संजय सिंह ने पंचनामे की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया | वहीं ट्रेलर को कब्जे ले लिया है| जानकारी के अनुसार बीजपुर थाना क्षेत्र के शिशवा निवासीनी 25 वर्षीय विवाहिता रन्ति देवी पत्नी राजेन्द्र प्रसाद जिसका मायका कोतवाली क्षेत्र के झारो में है वह अपने देवर 23 वर्षीय कमला प्रसाद के साथ दवा कराने दुद्धी आ रही थी और झारो अपने मायके से अपने भाई कृष्णमुरारी को भी बाइक पर बिठा लिया था यहाँ दुद्धी सीएचसी से अपने दो वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार का उपचार कराकर दुद्धी से बाइक पर सवार हो अपने घर लौट रही थी कि गुलालझरिया विद्युत सब स्टेशन के पास शाम पौने 7 बजे सामने आ रहे एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार चारों गिर पड़े और इतने में आश्रम की ओर से एक मशीनरी लादकर आ रहे ट्रेलर की पिछले चक्के के चपेट में में आ गए जिससे चार सवारों में तीन सवार विवाहिता रंति , भाई कृष्णमुरारी व उसके पुत्र अभिषेक की ऑन स्पॉट मौत हो गयी | वहीं बाइक चला रहे देवर गंभीर रूप से घायल हो गया| घायल देवर कमला प्रसाद का उपचार चल रहा हैं| घटना स्थल पर तमाशबीनों की भीड़ देर शाम तक उमड़ी रही|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal