
अनपरा/सोनभद्र ।एसएचओ अनपरा श्रीकांत राय को मिली बड़ी कामयाबी चोरी का लाखो के समान बरामद ,5 शातिर चोर गिरफ्तार।बताते चले की अनपरा एसएचओ श्रीकांत राय के नेतृत्व में चौकी इंचार्ज रेणुसागर एसआई चन्द्रभान सिंह संजय सिंह ने पांच चोरी घटना का परदाफाश कर लाखो के सामान के साथ आरोपियो को किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह द्वारा चोरी की घटनाओ की रोकथाम व अनावरण हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी पिपरी प्रदीप सिंह चंदेल के निर्देशन में गठित अनपरा पुलिस टीम द्वारा कुल 5 शातिर चोरो को दुर्गा मंदिर परासी और काशीमोड़ से गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से दो चोरी की एलसीडी टीबी,दो चोरी के लैपटाप, गैस सिलेन्डर, 2 पंखा,सैट टाप बाक्स,रिमोट चार्जर,साइकिल इत्यादि कब्जे के सामान बरामद हुआ। रेनुसागर कालोनी के सिक्यूरिटी गार्ड श्रीराम गिरि के मकान में चोरी हुआ था जिसके क्रम में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 116/22 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत हुआ था। परासी निवासी परमानन्दजी के घर से उपरोक्त चोरी किया थे जिनका सामान बरामद हैं। इसके अतिरिक्त कुडिया मुहल्ला व रेणुकूट पिपरी में भी चोरी किया है। अंगद तिवारी जेई कालोनी अनपरा द्वारा अपने आवासीय परिसर से साइकिल की चोरी की सूचना दी गई जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 127/22 धारा 379,411 भादवि पंजीकृत किया गया। इस घटना का खुलासा करते हुये हरक्यूसिक रेंजर के साथ गिरफ्तार किया गया। साइकिल की कीमत 10 हजार है। राहुल गुप्ता और संजय भारती के ऊपर पूर्व मे कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज है।
नाम पता आरोपी
1 दीपू पनिका पुत्र रामप्रसाद पनिका निवासी शिव मंदिर रेनुसागर
2 राहुल गुप्ता पुत्र सुभाष गुप्ता निवासी औडी मोड
3 संजय भारती पुत्र रामधनी निवासी शिव मंदिर रेनुसागर
4 हिमांशु पुत्र विक्रम सिंह निवासी 1st टाइप 42 अनपरा कालोनी
5 राहुल कश्यप पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी 2nd टाइप 483 अनपरा कालोनी
गिरफ्तार करने वाली टीम
अनपरा एसएचओ श्रीकांत राय
रेनुसागर चौकी इंचार्ज चंद्रभान सिंह
एसआई संजय सिंह
हेड कांस्टेबल गौरव सिंह
कांस्टेबल अभिमन्यु पांडेय
कांस्टेबल केशव मिश्रा
कांस्टेबल बरदानी
हेड कांस्टेबल पंकज पाठक
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal