सत्यदेव पांडे
चोपन~सोनभद्र। जनपद के खलियारी में गुरुवार की शाम अज्ञात हमलावरों द्वारा दो पत्रकारों पर फायरिंग कर की गई जानलेवा हमले के खिलाफ प्रेस क्लब चोपन के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन थाना प्रभारी को सौंपा। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार सुनील तिवारी ने कहा कि गुरुवार की शाम सरेआम जिस प्रकार से होटल पर चाय पी रहे दो पत्रकारों श्यामसुन्दर पांडेय व विजयशंकर पांडेय पर अज्ञात बदमाशों द्वारा फायरिंग की गई जो बेहद चिंताजनक है पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित कराई जाय जिससे वह स्वछंद वातावरण में पत्रकारिता कर सकें वहीं अध्यक्ष मनोज चौबे ने कहा कि

जनपद में हौसला बुलन्द अपराधियों की धमक बढ़ती ही जा रही है।जिससे लोगों में डर एवं खौफ का माहौल पनपने लगा है। गुरुवार को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हुआ हमला कानून व्यवस्था को सीधा चुनौती है। वरिष्ठअधिवक्ता/ पत्रकार अमीत सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से आये दिन लोकतंत्र में चौथे स्तम्भ पर हमले हो रहे हैं यह बहुत ही निंदनीय है| उपस्थित पत्रकारों द्वारा मुख्यमंत्री को नामित ज्ञापन थाना प्रभारी किरण कुमार सिंह को सौंपकर, हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की गई। इसके साथ ही घायल पत्रकारों को बेहतर चिकित्सा एवं सुरक्षा प्रदान करने की मांग की गई। थानाध्यक्ष ने ज्ञापन को मुख्यमंत्री तक भेजने का आश्वासन दिया। इस मौके पर पत्रकार सुरेन्द्र चौबे, संतोष मिश्रा, सत्यदेव पांडेय, अमलेश सोनकर,कृपा शंकर पांडेय,सद्दाम कुरैशी, विनीत शर्मा ,राहुल शर्मा, कैलाश प्रजापति,घनश्याम पांडेय,कामेश्वर विश्वकर्मा, प्रमोद कुमार,अनुज जायसवाल, मुकेश मोदनवाल, विजय साहनी इत्यादि लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal