युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष ने पत्रकारों पर हुए फायरिंग की घटना पर किया प्रेस वार्ता
सोनभद्र(सर्वेश कुमार)। भारतीय युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे ‘आशु’ ने कहा कि जब इस समय देश का लोकतंत्र ही खतरे में पड़ गया है आम नागरिक कैसे स्वतंत्र जीवन जी सकेगा। यह बातें श्री दुबे जनपद के रायपुर थाना क्षेत्र के खलियारी में बीती रात पत्रकारों पर किए गए जान लेवा फायरिंग पर शासन प्रशासन की नाकामी गिनाते हुए शुक्रवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही। उन्होंने पत्रकारों पर हुए हमले की निंदा करते हुए पत्रकारों के हमलावरों को 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने की जिला

प्रशासन से मांग की। आशु दुबे ने कहा कि वर्तमान परिवेश में समाज का आईना कहे जाने वाला लोकतंत्र का चौथे स्तंभ ही जब सुरक्षित नहीं है आम जनजीवन कितना सुरक्षित है यह सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। युवा नेता मनोज मिश्रा ने कहा कि हम इस घटना की घोर निंदा करते हैं और जिला प्रशासन से मांग भी करते हैं कि 48 घंटे के अंदर अपराधियों को सामने लाया जाए और इससे जुड़े सारे कड़ियों को समाज के सामने रखा जाए। पत्रकार वार्ता में मौजूद कांग्रेस के युवा नेता सूरज वर्मा ने ही इस घटना की निंदा की और हमलावरों को अविलंब गिरफ्तार कर जेल के शिकंजे में डालने की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal