सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। भारतीय जनता पार्टी सोनभद्र के जिला पदाधिकारी की बैठक भाजपा जिला कार्यालय राबर्ट्सगंज पर सम्पन्न हुई बैठक मे बतौर मुख्य अतिथि काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री/जिला प्रभारी अशोक चौरसिया मौजूद रहे। बैठक का शुभारंम्भ पं0 दीनदयाल उपाध्याय व डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर मुख्य अतिथि अशोक चौरसिया व भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे, सदर विधायक भूपेश चौबे, घोरावल विधायक अनिल कुमार मौर्य ने पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित किया।बैठक मे राष्ट्रीय कार्यसमिती मे
पारित प्रस्तावों को जानकारी दी व भारतीय जनता पार्टी के आगामी कार्यक्रमों व अभियानो के विषय पर विचार विमर्श कर रणनीति तय की गयी। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे व संचालन जिला महामंत्री रामसुन्दर निषाद ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि क्षेत्रीय महामंत्री/ जिला प्रभारी अशोक चौरसिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश ही नही दुनिया कि सबसे बडी राजनैतिक दल के रुप में उभर कर सामने आयी है, भारतीय जनता पार्टी ने लोगो मे विश्वास पैदा किया है परिवारवाद कि राजनीति से उपर उठकर राष्ट्रवाद को बढ़ावा दिया है भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता व टीम वर्क का परिणाम है कि हम हर चुनाव में शानदार जीत दर्ज कर भारतीय जनता पार्टी अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सही दिशा मे तेजी से आगे बढ रही है, आगे कहा कि द्रौपदी मूर्मू को भाजपा ने राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित कर समाज को एक बडा संदेश दिया है यहां वंशवाद परिवारवाद कि राजनीति नही होगी बल्कि राष्ट्रवाद पर जोर दिया जाता है। आर्थिक प्रगति का पैमाना समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति से होगा जनजातीय लोगो के लिए एक गौरवान्वित करने वाला पल होगा जब उनके बीच मे रही एक साधारण सी महिला देश के सबसे बडे पद को संभालेगी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने कहा कि आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा करते हुए कहा कि पन्ना प्रमुखों कि संरचना पर फिर एक बार नये शीरे से काम किया जाना है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को मन कि बात कार्यक्रम को प्रत्येक बूथ पर समूह के साथ सुनना और उससे अधिक से अधिक नागरिको को जोडने का काम करना है, बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी की दृष्टि से कमजोर बूथों पर सांसद विधायक व कार्यकर्ताओं द्वारा संपर्क का कार्य चल रहा है इसे और गति देना है, आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पार्टी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पार्टी जनपद के सभी गांवों में तिरंगा पहुंचाने का अभियान प्रारंम्भ करेगी कार्यकर्ताओं द्वारा जनपद के हर घर में 15 अगस्त को तिरंगा फहराकर आजादी के अमृत महोत्सव को अविस्मरणीय बनाकर राष्ट्र प्रेम का संचार करेगी। बैठक मे मुख्यरुप से सदर विधायक भूपेश चौबे, घोरावल विधायक अनिल कुमार मौर्य, नगवां ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह, घोरावल ब्लॉक प्रमुख दीपक सिंह पटेल, ओबरा नगर पंचायत चेयरमैन प्राणमती देवी, प्रदेश कार्यसमिती सदस्य चांदप्रकाश जैन, प्रदेश उपाध्यक्ष जनजाति मोर्चा श्रवण सिंह, केसी जैन, जगदीश बैसवार, जिला उपाध्यक्ष उदयनाथ मौर्य, शिवकुमार गुप्ता, ओमप्रकाश दूबे, अशोक कुमार मौर्य, अनिल सिंह गौतम, अभिषेक सिंह चन्देल, रंजना सिंह, जिला महामंत्री अमरनाथ पटेल, कृष्णमुरारी गुप्ता, रामसुन्दर निषाद, जीत सिंह खरवार, जिला मंत्री संतोष शुक्ला, विनोद पटेल, शंम्भू नारायण सिंह, कन्हैया लाल, गुडिया वर्मा, कैलास बैसवार, दिलिप पाण्डेय, राकेश मेहता, अनूप तिवारी, विशाल गुप्ता सहित मण्डल प्रभारी, मण्डल अध्यक्ष, मोर्चा के जिलाध्यक्ष उपस्थित रहे।