सोनभद्र। सोनभद्र जिले के रायपुर थाना क्षेत्र में दो पत्रकारों पर हुआ जानलेवा हमला निंदनीय है। प्राप्त जानकारी अनुसार कस्बा खलियारी में दो पत्रकार श्याम सुंदर पाण्डेय व विजय शंकर पाण्डेय चाय की दुकान पर बैठे थे।बीती रात्रि लगभग 08:30 एक बाईक से दो बदमाश आये व ताबड़तोड़ गोलियां चलाते हुए निकल गये। जिसमें श्याम सुन्दर पाण्डेय के हाथ मे गोली लगी व विजय शंकर पाण्डेय के ओठ पर गोली लगी । दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है ।और अब ट्रामा सेंटर वाराणसी में भर्ती है। आल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन सोनभद्र के जिलाध्यक्ष राम अनुज धर द्विवेदी ने इस घटना की घोर निन्दा करते हुए कहा कि अपराधियों को गिरफतार कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाय। इसके अलावा अन्य पत्रकार संघ द्वारा भी इस घटना की घोर निंदा किया है। दैनिक जागरण के पत्रकार श्याम सुन्दर पाण्डेय व अमर उजाला के पत्रकार विजय शंकर पाण्डेय उर्फ लड्डू पाण्डेय को गोली मारने वालों कि गिरफ्तारी करने की मांग की गई है। रायपुर थाना क्षेत्र के खलियारी बाजार में साढ़े आठ बजे की घटना बताई गई। फिर भी अभी तक अपराधियों की गिरफ्तारी न हो पाना, ढाक के तीन पात वाली कहावत चरितार्थ हो रही है हमलावर पकड़ से बाहर हैं इधर दोनों की हालत गंभीर है जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत गम्भीर होने पर उन्हें वाराणसी के बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर किया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal