सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। सावन मास के प्रथम दिन गुरुवार को जिला मुख्यालय राबर्ट्सगंज अंतर्गत जैत गांव के बरेला मंदिर परिसर में प्रकृति विधान फाउंडेशन द्वारा पौधारोपण किया गया। इस दौरान फाउंडेशन के अध्यक्ष राजकुमार केसरी ने बताया कि फाउंडेशन द्वारा लगातार जनपद में पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधा वितरण एवं रोपण कार्य करते हुए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सोनांचल के विभिन्न क्षेत्रों में रह रहे लोगों के जन्मदिन और शादी की सालगिरह की जानकारी होने पर संबंधित व्यक्ति को एक निशुल्क पौधा फाउंडेशन द्वारा उपहार स्वरूप भेंट किया जाता है। बुधवार को उनके परिवार के सदस्यों ने बरेला मंदिर पहुंचकर ना सिर्फ मंदिर में जलाभिषेक किया बल्कि मंदिर परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण को संरक्षित करने का नूतन संदेश भी दिया। इस मौके पर मुख्य रूप से आशीष कुमार पाल, अजीत सिंह, समाजसेवी सुरेश केसरी, स्मृति केसरी, आशीष कुमार शर्मा, अंकित, प्रीति शाह, स्मृता श्रीवास्तव, आकाशवाणी ओबरा केंद्र की उद्घोषक सुरसरि पांडेय आदि उपस्थित रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal