विंढमगंज-सोनभद्र(ओमप्रकाश रावत) । थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत फुलवार से होकर बहने वाली मलिया नदी से रात्रि को अवैध खनन व परिवहन ट्रैक्टर के द्वारा किये जाने की गुप्त सूचना पर बीती रात पुलिस प्रशासन के द्वारा घेरा बंदी कर बालू लदा एक ट्रैक्टर पकड़ा गया, इसी बीच अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रैक्टर चालक और बालू लोडिंग करने वाले लेबर भागने में सफल रहे । ट्रैक्टर को थाने पर लाकर अवैध खनन और परिवहन से संबंधित सुसंगत धाराओं में थाना प्रभारी निरीक्षक के द्वारा मुकदमा पंजीकृत किया गया। क्षेत्र से होकर निरंतर बहने वाली मलिया नदी व कनहर नदी से अवैध बालू खनन व परिवहन करने वाले बालू माफियाओं के द्वारा समय-समय पर संबंधित अधिकारियों व वन विभाग के रात्रि में गश्त का लोकेशन लेकर अवैध बालू के खनन व परिवहन का खेल खेला करते हैं इसी बीच बीती रात्रि को थाना प्रभारी निरीक्षक सूर्यभान को गुप्त सूचना से पता चला कि अवैध बालू का खनन व परिवहन बालु माफियाओं के द्वारा ट्रैक्टर लगाकर किया जा रहा है सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक के द्वारा उक्त स्थल पर दौरा किया गया जिसमें बालू परिवहन कर रहे एक ट्रैक्टर को धर दबोचा गया रात्रि के अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रैक्टर ड्राइवर व बालू लोडिंग कर रहे मजदूर भागने में सफल रहे प्रभारी निरीक्षक के द्वारा ट्रैक्टर को थाने पर लाया गया थाने पर खडा करने हेतु जगह नहीं रहने की वजह से पकड़ी गई सोनलिका ट्रैकर को वन रेंज ऑफिस विंढमगंज में खड़ा किया गया है, रेंज ऑफिस में मौजूद वनकर्मी सुबेदार भार्गव ने बताया कि प्रशासन वाले पकड़ कर लाए हैं व अपना कार्रवाई कर रहे हैं सोनालिका ट्रैक्टर ग्राम फुलवार के निवासी अनुप गुप्ता का है गाड़ी नंबर UP64 Z8984 है। वही बीती रात्रि को बालू परिवहन करने के दौरान पकड़े गए ट्रैक्टर के कारण अवैध बालू खनन व परिवहन करने वालों में हड़कंप की स्थिति मची हुई है।
थाना प्रभारी निरीक्षक सूर्यभान ने बताया कि शासन के द्वारा बालू खनन व परिवहन पर सख्त प्रतिबंध लगाया गया है फिर भी बालू खनन व परिवहन करने वाले बालू माफिया यदा-कदा रात्रि का फायदा उठाकर अवैध खनन व परिवहन करने का प्रयास जरूर करते हैं परंतु स्थानीय प्रशासन किसी भी सूरत में बालू का अवैध खनन व परिवहन नहीं होने देगी इसके लिए उच्चाधिकारियों का सख्त निर्देश मिला हुआ है पकड़े गए ट्रैक्टर पर अवैध खनन व परिवहन से संबंधित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।