25 बंदियों ने कालीन बुनाई का प्रशिक्षण किया शुरु
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। जिला कारागार गुरमा सोनभद्र में बुधवार को प्रदेश सरकार की तरफ से चलाई जा रही उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन योजना की तरफ से कालीन बुनाई प्रशिक्षण शिविर का आयोजन का शुभारंभ जिला कारागार शैलेन्द्र अधीक्षक के कर कमलों द्वारा फीता काट कर कार्यक्रम

का उद्घाटन किया गया। उक्त सम्बन्ध में जिला कारागार प्रभारी जगदम्बा दुबे ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि जिला उद्योग केंद्र सोनभद्र के सौजन्य से कालीन बुनाई का दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शुभारंभ कर दिया गया है। जिसमें 25 बंदियों ने उक्त योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण लेना शुरु कर दिया है। जिससे आने वाले समय में कारागार से बाहर निकलने पर किसी बेरोजगारी के मोहताज नहीं रहेंगे।इनका आने वाला भविष्य उज्जवल होगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में उपायुक्त , जिला उद्योग केंद्र के आर पी गौतम के साथ जिला कारागार के समस्त स्टाप मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal