वनभूमि में अबैध तरीके से बना मकान जमींदोज
बीजपुर (सोनभद्र)। बीजपुर बाजार के उत्तर पटरी पर वन विभाग ने बुलडोजर चला अपनी भूमि को कब्जा मुक्त करा लिया। जानकारी के अनुसार मंगलवार को दोपहर डीएफओ रेनुकूट मनमोहन मिश्रा के नेतृत्व में भारी संख्या में वनकर्मी व पुलिस बल के साथ बुलडोजर लेकर बीजपुर स्थित उतर पटरी पर वन भूमि पर बने एक मकान को ढहाने पहुंच कर आनन फानन में मकान पर बुलडोजर चला मकान को मिट्टी में मिला दिया। बताते चले कि विगत 27 जून को भी तहसील विभाग बुलडोजर लेकर उक्त मकान को ढहाने पहुंचा था लेकिन मौके

पर मकान मालिक द्वारा बताया गया था कि उक्त भूमि वन विभाग की है जिसका केस चल रहा है। इसलिए यह मामला उस वक्त अधर में लटक गया और तहसील विभाग की टीम भारी फोर्स के साथ बैरंग वापस लौट गयी थी। डीएफओ मनमोहन मिश्रा ने बताया कि उक्त जमीन का केश न्यायालय में चल रहा था जिसे विगत 2 जुलाई को वन विभाग जीत गया और जमीन को कब्जा मुक्त कराने का आदेश मिला था। इस मौके पर नायाब तहसीलदार विशाल पासवान,लेखपाल संतोष यादव,राघवेंद्र वर्मा , वन क्षेत्राधिकारी जरहा राजकुमार मौर्य, डिप्टी रेंजर पिपरी धीरेंद्र मिश्रा, राजीव कुमार,संजीव कुमार,नूर आलम,उपनिरीक्षक विनोद यादव के साथ काफी संख्या में पुलिस व वन कर्मी मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal