➡️पुलिस उप महानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर द्वारा जनपद के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों व थाना/शाखा प्रभारियों के साथ की गई गोष्ठी
➡️उपस्थित समस्त पुलिस अधि0/कर्मचारीगण का परिचय प्राप्त करते हुए कानून व्यवस्था व अपराधों की रोकथाम के संबंध में की गई समीक्षा
➡️अपराध पर नियंत्रण व शातिर/पेशेवर अपराधियों को सूचीबद्ध कर उनके विरुद्ध की जाए प्रभावी कार्यवाही
➡️कावड़ यात्रा के दौरान विशेष सतर्कता बरतने, महिला व बच्चों से जुड़ी शिकायतों पर गंभीरता से कार्यवाही के दिए निर्देश..
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। आज दिनांक 12.07.2022 को आर.पी. सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र, मीरजापुर जनपद के निरीक्षण/भ्रमण के दौरान सर्वप्रथम पुलिस लाइन चुर्क, सोनभद्र में गार्द की सलामी ली गयी। तदोपरान्त महोदय द्वारा पुलिस लाईन चुर्क जनपद सोनभद्र में जनपद के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों, थाना/शाखा प्रभारियों के साथ पुलिस लाईन चुर्क स्थित सभागार कक्ष में गोष्ठी की गई। गोष्ठी में उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण का परिचय प्राप्त किया गया ।
पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र मिर्जापुर द्वारा जनपद सोनभद्र के पुलिस लाइन सभागार कक्ष में आगामी त्यौहार, श्रावण मास, कावड़ यात्रा की तैयारियों के मद्देनजर अपराध समीक्षा बैठक किया गया ।
आगामी त्योहार श्रावण मास, कावड़ यात्रा के संबंध में प्रमुख निर्देश-
इस दौरान आगामी त्यौहार श्रावण मास/कावड़ यात्रा व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद में सुरक्षा एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए संवेदनशील स्थलों, कांवड़ियों के आने-जाने वाले रास्तों, मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था व आगामी स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सुरक्षा व्यवस्था में लगने वाले पुलिस कर्मियों को दंगा नियत्रंण उपकरण व योजनाबद्ध तरीके के साथ ड्यूटी लगाये जाने हेतु निर्देश दिए। कांवड़ मार्ग शिव आराधना जल देने का स्थान, नदी घाट पर समुचित पुलिस प्रबंध किया जाए। समस्त ट्रबल स्पॉट चिन्हित कर पुलिस गश्त, पिकेट की प्रभावी व्यवस्था की जाए। नदियों के घाटों जलाशयों, जहां से कावड़िए/श्रद्धालु जल लेते हैं, अथवा स्नान करते हैं, पर बैरिकेडिंग कर पर्याप्त प्रकाश व गोताखोरों की व्यवस्था की जाए तथा गहरे पानी की पट्टी का लगाई जाए एवं आवश्यकता अनुसार पीएसी की टुकड़ी जल पुलिस तैनात किया जाए। कांवड़ मार्ग पर क्रेन एंबुलेंस की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए। डाक कावड़ श्रेणी के कांवड़ियों को पहले पहुंचने की जल्दी में कोई दुर्घटना ना होने पाए के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरती जाए तथा यातायात प्रबंधन पर विशेष प्राथमिकता दी जाए। हल्के वाहनों की पर्याप्त व्यवस्था करके संवेदनशील मार्गों पर मोबाइल गस्त व्यवस्था किया जाए। श्रद्धालुओं के द्वारा पूजा, अर्चना, विश्राम व भोजन आदि के समय मार्गो के किनारे लगाए गए शिविरों से यातायात प्रभावित होने दुर्घटना होने की संभावना के प्रति सतर्कता बरती जाए। महिला कावड़ियों के साथ किसी व्यक्ति अथवा दूसरे कांवरिया समूह के द्वारा अभद्र व्यवहार किए जाने पर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है अतः इस संबंध में सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही की जाए। सोशल मीडिया का दुरुपयोग, अफवाहों व झूठी खबरों पर ध्यान न देने आदि के संबंध में आम जनमानस को जागरुक किया जाय साथ ही माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजकतत्वों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। कावड़ यात्रा के दौरान किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न होने पाये संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती व ड्रोन कैमरो का भी उपयोग किया जाय। सांयकाल पुलिस बल द्वारा स्थान बदल-बदल कर फुट पेट्रोलिंग करने तथा वाहनों की चेंकिंग किये जाने के भी निर्देश दिये गये। जिससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सकें। और त्योहारों को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराया जा सकेl
अपराध समीक्षा
समीक्षा के दौरान जनपद में कानून व्यवस्था बेहतर बनाये रखने और जनपद में घटित घटनाओं की प्रगति प्राप्त करते हुये शासन की मंशा के अनुरूप प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने अवैध खनन और अवैध शराब में पूर्ण प्रतिबन्ध लगाये जाने हेतु उपस्थित अधिकारियों को कार्यवाही हेतु निर्देश दिये भूमाफिया, खनन माफिया, शराब माफिया और अन्य माफियाओं की सूची बनाकर उनके विरूद्ध गैंगस्टर, N.S.A और उनके अवैध कारनामों से अर्जित सम्पत्ति को जब्त करने के निर्देश दिये गये। महिला सम्बन्धी सभी अपराधों में तत्काल यथोचित कार्यवाही करने व ऐसे अपराधों मे घटनास्थल पर तत्काल पहुंच कर कार्यवाही करने के कड़े निर्देश दिए गए। ऐसे महिला सम्बन्धी अपराधों मे प्रभावी पैरवी कर अभियुक्तों को सजा दिलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।संगीन अपराधों एवं गैंगस्टर के सभी वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चला कर जेल भेजने को निर्देशित किया गया और साथ ही साथ जनपद के सक्रिय अपराधी,टॉप-10 अपराधी,गैगों के लीडर व सदस्य, भूमाफिया, खनन माफिया, शराब माफिया, गौ तस्कर आदि की सूची बना कर इनकी गतिविधियों पर नज़र रखने हेतु व प्रत्येक अपराधी पर जनपद में उपलब्ध पुलिस बल को आवन्टित कर निगरानी करने हेतु निर्देशित किया गया।
अपराधियों के विरुद्ध जब्तीकरण की कार्यवाही कम होने पर असंतोष व्यक्त किया गया अपराध में सम्मिलित व्यक्तियों की सूची बनाकर जब्तीकरण हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया। सभी थाना प्रभारियों को फुट पैट्रोलिंग करने, महिला सशक्तिकरण सम्बन्धित कार्यो को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने हेतु व लम्बित विवेचनाओं का निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया । पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा हेतु चलाए जा रहे अभियान में व्यक्तिगत रूप से की जा रही कार्यवाहियों की समीक्षा करने व निर्धारित निर्देशों का अनुपालन करने के निर्देश दिए गए और साथ ही साथ ओवरलोड के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान का गहनता से पर्यवेक्षण करते हुए ओवरलोड वाहनों के विरूद्ध संयुक्त चेकिंग कराते हुए चालान व सीजर की कार्यवाही प्रभावी ढ़ंग से की जाए।अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु पुलिस बल अनवरत विजिबिलिटी एवं सक्रियता सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। गोष्ठी के दौरान डॉ0 यशवीर सिंह पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक, समस्त थाना/शाखा प्रभारी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।