संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता
चुर्क(सोनभद्र)। चुर्क चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामपंचायत वार के परसौना कला गांव में फायरिंग की खबर से मच गया। हड़कम मचने पर जाँच में पहुची पुलिस मंगलवार की दोपहर 11 बजे परसौना निवासी फेकई सिंह पुत्र तपेश्वरी सिंह द्वार अज्ञात बाइक सवार बदमासो द्वारा कट्टे से हमला कर जान से मारने की कोशिश की। लिखित तहरीर में गांव के ही दो लोगो के खिलाफ नामजद तहरीर चुर्क चौकी में दी है और आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की है। तहरीर में फेकई सिंह ने बताया कि

मंगलवार की दोपहर अपने घर से गांव में जा रहे थे तभी दो बाइक पर सवार पाच ब्यक्ति हमारे पास रुके और गाली गलौज हमसे करने लगे जब मना करने पर बाइक के पीछे बैठा ब्यक्ति कट्टा निकाल कर हमारे ऊपर फायर कर दिया संजोग से कट्टे की गोली न चल सकी हमने खेत मे कूद कर अपनी जान बचाया। इस मामले के चुर्क चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार का कहना है की दो दिनों पहले गांव में बन रहे रास्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था मामला थाने पहुंचा था जिसमे दोनों पक्षों को थाने पर बुलाकर समझाया गया था हालाकि गोली चलाये जाने का मामला संदिग्ध हैं । इस मामले की जांच की जा रही है जाँच के बाद उचित कार्यवाही की जायेगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal