सोनभद्र
(सर्वेश श्रीवास्तव)। एक्शन एड व
यूनिसेफ के सहयोग से ग्राम पंचायत बहुआर के प्राथमिक विद्यालय कुकराही में सोमवार को किशोरी बालिकाओं की उपस्थिति में बैठक आयोजित किया गया। इस दौरान ब्लॉक कोऑर्डिनेटर कमलेश कुमार ने बालिकाओं को बताया कि सबसे बहुमूल्य शिक्षा है। ऐसे में हमारा उद्देश्य होना चाहिए कि कोई भी बालिका शिक्षा से वंचित न रह जाए । कहां की 06 से 14 वर्ष
के बच्चो को निः शुल्क शिक्षा मिलना चाहिए यह उनका अधिकार है। उन्होंने सभी से शिक्षा ग्रहण करने हेतु स्कूल जाने और शिक्षित होने की अपेक्षा की। आगे कमलेश ने यह भी बताया कि लड़की की शादी 18 वर्ष और लड़के की शादी 21 वर्ष बाद ही करनी चाहिए। बाल श्रम और बाल विवाह पर सख्त रोक लगाई जाए ऐसा उनके परिजनों से अपील की। इस मौके पर कुकरही के सहायक अध्यापक मनीष शर्मा, ग्राम प्रधान पति बहुआर सर्वेश त्रिपाठी, आगनवाड़ी मीना देवी, आशा अर्चना, किशोरियां व अभिभावक आदि ने बैठक में प्रतिभाग किया।