सम्पति देवी की तृतीय पुण्यतिथि पर लिया गया निर्णय, परिजनों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर किया शत-शत नमन
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। सोनांचल नव निर्माण समिति के अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र की माता स्मृति शेष सम्पति देवी जी की तृतीय पुण्यतिथि पर संस्था के सदस्यों ने उनको याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सर्वप्रथम सम्पति देवी के तीनो पुत्रों इंजीनियर अनिल कुमार मिश्र, अधिवक्ता राकेश शरण मिश्र एवं व्यवसाई हिमांशु मिश्र सहित परिवार की बहुओं और बच्चो ने उनके चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर उन्हें शत-शत नमन करते हुए भावभीनी

श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर संस्था के उपस्थित सदस्यों ने स्मृति शेष सम्पति देवी के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें कुशल गृहणी और अत्यंत धार्मिक महिला बताया । वही संस्था के अध्यक्ष व उनके द्वितीय पुत्र राकेश शरण मिश्र ने कहा कि मेरी माता जी ने आजीवन अपने पारिवारिक जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन किया और हम सभी भाईयों

एवं परिजनों को सामाजिक व आध्यात्मिक संस्कार देते हुए एक सूत्र में बांध कर रखा और पारिवारिक एकता के महत्व को समझाया। सोमवार को उनके तृतीय पुण्यतिथि पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस बार का ‘सम्पति देवी स्मृति गृह लक्ष्मी सम्मान’ ग्राम घुरमा निवासी उर्मिला पांडेय पत्नी उमापति पांडेय को दिया जाएगा। इस मौके पर रामेश शरण मिश्र, आकाश मिश्र, नीलेश मिश्र, सात्विक मिश्र, उषा मिश्रा, शिवानी मिश्रा, तृप्ति मिश्रा, रिया मिश्रा, पायल मिश्रा, अनुराग मिश्र,आदि लोग उपस्थित थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal