जगदीश/गिरीश तिवारी
डाला-सोनभद्र। स्थानीय जामा मस्जिद पर रविवार की अल सुबह साढ़े सात बजे मौलाना मोहम्मद जुबेर आलम ने पैगम्बर हजरत इब्राहीम अलैहिस्सलाम कि सुन्नत के कुर्बानी को याद करके ईद-उल-अजहा (बकरीद) नमाज अदा कराई । सुरक्षा व्यवस्था में चोपन निरिक्षक किरण कुमार सिंह व डाला चौकी

प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर मय फोर्स मौजूद रहे। जामा मस्जिद के सरपरस्त फिरोज खान ने बताया कि ईद-उल-अजहा के दिन हजरत इब्राहिम अल्लाह के हुक्म पर अल्लाह के प्रति अपनी वफादारी दिखाने के लिए अपने बेटे हजरत इस्माइल को कुर्बान करने पर राजी हुए थे तभी से यह त्योहार कुर्बानी के तौर मनाया जाता है। इस दौरान शहनावाज शाह, आमिल बेग, आदिल बेग, इरफान, दिलकुम अंसारी, युशुफ अली, सतई अली, इमरान, जावेद, शाकिर सब्र, मुमताज, गुड्डू खान, असलम, गुलामे मुस्तफा, रियाज, तवरेज आलम समेत सैकड़ों लोग मौजुद रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal