(रामजियावन गुप्ता)
— लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर बकरीद की बधाई दी
बीजपुर (सोनभद्र)स्थानीय थाना क्षेत्र के शांति नगर , राजो, एनटीपीसी कॉलोनी,खम्हरिया सहित मुस्लिम भाइयो ने मस्जिद में नमाज अदा करते हुए लोगों ने एक दूसरे को बकरीद की बधाई दी। शासन के आदेशानुसार मस्जिद में ही नमाज अदा करने का पूर्ण रूप से पालन हुआ।बताया जाता है कि मीठी ईद के 70 दिनों के बाद यह बकरीद आता है। हजरत इब्राहिम अल्लाह के हुकुम पर अपनी वफादारी दिखाने के लिए अपने बेटे इस्माइल की कुर्बानी देने को तैयार हो गए थे. जब हजरत इब्राहिम अपने बेटे को कुर्बान करने के लिए आगे बढ़े तो खुदा ने उनकी निष्ठा को देखते हुए इस्माइल की कुर्बानी को दुंबे की कुर्बानी में परिवर्तित कर दिया. तभी से ये बकरीद के रूप में मनाया जाता है। बकरीद को ईद-उल-अजहा या ईद-उल-जुहा के नाम से जाना जाता है।सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक बीजपुर भैया एस पी सिंह क्षेत्र की मस्जिदों पर चक्रमण करते रहे।
इस मौके पर मौलाना सहनवाज हुसैन, सदर सलीम बाबा ,उसमान, मुज्जमिल,इब्राहिम खजांची नसीम अख्तर, मोहम्मद सलीम मास्टर,सेक्रेटरी रियाजुद्दीन अंसारी,हाजी खलील अहमद,मीर हसन ,अप्सरा मास्टर इन सभी के मौजुदगी बकरीद की नमाज पढ़ी गई और देश में अमन चैन बना रहे इसकी कामना की।