श्रमिक संघ ने अल्ट्राटेक कंपनी से अपने हक कि मांग को लेकर किया बैठक

जगदीश/गिरीश तिवारी

डाला-सोनभद्र। इंटक यूनियन के डाला सीमेंट फैक्ट्री श्रमिक संघ द्वारा शनिवार की सायं सेक्टर सी हनुमान मंदिर पर इंटक जिलाध्यक्ष हरदेव नारायण तिवारी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान युनियन नेताओं ने त्रिपक्षीय समझौता के उल्लंघन को लेकर उच्च न्यायालय ने मजदूरों के हक मे फरमान जारी करते हुए जाचोंपरांत तीन महीने हल निकाला जाने की सूचना श्रमिकों को अवगत कराया । श्रमिक संघ के महामंत्री एवं प्रदेश इंटक के आर्गनाजिंग सेकेट्ररी व सीमेंट फेडरेशन के सदस्य उत्तम कुमार मिश्र ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए बताया किलगभग तीन सौ स्थाई कर्माचारियों के मामले में दिसंबर 2020 हुए त्रिपक्षीय समझौते हुआ था लेकिन वर्तमान समय में प्रत्येक स्थाई कर्मचारियों के 13000 हजार रुपये का गबन व घोटाला प्रबंधन द्वारा किया जा रहा है, जिसको लेकर मजदूरों के हितों की रक्षा करते संगठन ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर

किया था, जिस पर मजदूरों के हक मे फैसला आया। संबंधित विभाग को पक्षकार बानाते हुए श्रमिको का तीन माह के भीतर हल निकाले जाने का आदेश पारित किया। मजदूरों के पक्ष में फैसला आते ही अल्ट्राटेक प्रबंधन सोची समझी साजिश के तहत एक अन्य यूनियन के साथ मिलकर चुनाव कराने की नोटीस चश्पा करा दी। प्रबंधन द्वारा दूसरे यूनियन के कंधे पर बंदूक रख कर्मचारियों को निशाना बनाया जा रहा है और श्रमिकों को गुमराह किया जा रहा है । जब तक त्रिपक्षीय समझौते को पूर्ण नहीं किया जाता तब तक किसी भी तथाकथित यूनियन को समझौते के बीच में घुसाना उचित नहीं है। इस दौरान अविनाश पति त्रिपाठी, बृजेश कुमार मिश्रा, दिलीप सिंह , अवध राय, अतीश पाठक, विनय सिंह, ऋषिराज पाठक, राजेश कुमार सिंह ,अवनीश पांडे, विनय पाण्डेय, दादूलाल शुक्ला, मदन सिंह, रामदुलार यादव, सज्जनमणि, लोकेश शर्मा, हरिशरण, अनुज सिह, अरविन्द, दिनेश, शंकर, शिव धनी के साथ सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे।

Translate »