सोनभद्र। कांग्रेस की नीतियों, सिद्धांतों और उसके द्वारा कराए गए तमाम विकास कार्यों को गांव-गांव तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिला महामंत्री निगम मिश्रा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चतरा ब्लॉक के रामगढ़ बाजार व समीप के गांवों में व्यापक जनसंपर्क किया । इस दौरान श्री मिश्रा ने कहा कि अब समय आ गया है कि कांग्रेस के बड़े और छोटे नेता गांवों में जाकर कांग्रेस की नीतियों, सिद्धांतों और उसके द्वारा कराए गए तमाम कार्यों को जनता तक पहुंचाएं। उन्होंने यह भी कहा कि देश की आजादी के बाद कांग्रेस की सरकार ने इतना काम किया है कि उसे गिना पाना भी संभव नहीं है, लेकिन कांग्रेस ने कभी अपने कार्यों का प्रचार नहीं

किया। वही वर्तमान एनडीए सरकार केवल प्रचार में लगी हुई है जनहित के कार्यों से उसे कोई लेना देना नहीं है। बीजेपी झूठ, धर्म और छद्म राष्ट्रवाद का सहारा लेकर देश की जनता को तेजी से गुमराह करने में लगी हुई है,जिससे देश का काफी नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तब महंगाई, बेरोजगारी नियंत्रित थी और देश की अर्थव्यवस्था काफी मजबूत थी आए दिन देश में भारी निवेश होता था, लेकिन जब से बीजेपी सत्ता में आई है तब से सब कुछ चरमरा गया है जिसका दंश जनता को भोगना पड़ रहा है। इतना ही नहीं देश में अघोषित आपातकाल चल रहा है जो भी सरकार के खिलाफ मजबूती से आवाज बुलंद कर रहा है उसे ईडी, सीबीआई और आईटी का सामना करना पड़ रहा है जो लोकतंत्र के लिए सही नहीं है। रामगढ़ न्याय पंचायत अध्यक्ष सलीम खान ने कहा कि कांग्रेस के समय देश में भाईचारा चरम पर था तथा देश की एकता और अखंडता मजबूत थी लेकिन आज सब कुछ उल्टा पुल्टा हो गया है। नागेंद्र देव पांडेय ने कहा कि कांग्रेस जो कहती थी वह करती थी लेकिन बीजेपी के कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है। लक्ष्मी कांत दुबे ने कहा कि योगी की गड्ढा मुक्त योजना गड्ढा युक्त योजना में तब्दील हो गई है। जहां जाइए वहां सिर्फ गड्ढा ही गड्ढा दिखाई दे रह है। इस मौके पर बिटुली भारती, हसीना, कलावती भारती, प्रमिला चेरो, मनोज मुसहर, कमला बाल्मीकि, इंदु भारती, चंदा देवी, हरिनारायण चेरो, धर्मेंद्र दुबे, सुरेश विश्वकर्मा, कंचन विश्वकर्मा, दीपक विश्वकर्मा, सुजीत कुमार आदि मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal