शाहगंज-सोनभद्र(आशुतोष कुमार सिंह)। एक तरफ जुलाई के महिने मे अभी तक अच्छी बारिश नही होने से किसानो की धान की नर्सरी पानी के अभाव में सूखने की कगार पर है वही सबस्टेशन शाहगंज की विद्युत व्यवस्था दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही हैं। इस भीषण गर्मी में ग्राम पंचायतों में पानी आपूर्ति के लिए लगाऐ गए हैं लेकिन बिजली न मिलने से टैंकर द्वारा पानी आपूर्ति भी ठप हो जा रही हैं जिससे पानी पीने के लिए भी ग्रामीण तरस जा रहे हैं जिससे उपभोक्ताओं व व्यापारियों, किसानों मे रोष व्याप्त है। उपभोक्ता राजू , शंभू, प्रशांत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य ईश्वरी प्रताप सिंह, विनोद, रोहित, विष्णु ने बताया कि 24घंटे में वमुश्किल 10घंटे भी आपूर्ति उपभोक्ताओं को भी नहीं मिल पा रही है इन 10 घंटों में सैकड़ों बार बिजली ट्रिपिंग भी की जाती है। जबकि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों को 18घंटे विद्युत आपूर्ति करने का आदेश जारी किया है इसके बावजूद सबस्टेशन के सभी फिडरों मे विद्युत आपूर्ति पिछले एक सप्ताह से पूरी तरह चरमराई हुईं हैं। विजली का आना और तुरंत चले जाना उपभोक्ताओं को पिछले बिते बीस वर्षों की याद ताजा कर रहे हैं। सबस्टेशन के जेई महेन्द्र प्रजापति से जब भी विद्युत के संबंध में जानकारी लेनी चाही गई तो सीयूजी नंबर पर बात नही हो सकी। उपभोक्ताओं ने बताया कि सबस्टेशन के जेई महेन्द्र प्रजापति से सेलफोन पर समस्याओं से संबंधित बात नही हो पाती जिससे बिजली से संबंधित समस्याओं का निदान समय रहते नहीं हो पाता है जिससे उपभोक्ता, व्यापारी व किसानों के लिए और बडी समस्या खडी है गई हैं। उपभोक्ताओं ने कहा कि विद्युत विभाग के वर्षों से एक ही जगह जमे कर्मचारियों पर बाबा का बुलडोजर कब दौडेगा इस बात की चर्चा उपभोक्ताओं मे जोरों पर है।