आंगनबाड़ी केंद्र का बिल्डिंग बनाने मे अनियमितता का विरोध

विंढमगंज-सोनभद्र(ओमप्रकाश रावत)। विकासखंड दुध्दि के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोलिनडूबा के भूंइया व यादव बस्ती में स्थित प्राथमिक विद्यालय के ग्राउंड में आंगनबाड़ी केंद्र के बिल्डिंग निर्माण में ठेकेदार के द्वारा मानक के अनुरूप कार्य नहीं किए जाने के कारण क्षेत्र पंचायत सदस्य, विद्यालय के प्रधानाचार्य व ग्राम प्रधान समेत ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हैं।
लोगों ने मानक के अनुरूप कार्य कराने के लिए संबंधित अधिकारियों समेत जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है

ताकि आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने वाले नौनिहालों का जीवन सुरक्षित बच सके। ग्राम पंचायत कोलिनडुबा में सरकार के मंशा के अनुरूप आंगनबाड़ी केंद्र के बिल्डिंग का कार्य होना सुनिश्चित किया गया है जिसके लिए प्राइमरी स्कूल के ग्राउंड में ही ग्राम प्रधान के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र के बिल्डिंग बनाने हेतु स्थान चयनित करके संबंधित ठेकेदार को दिया गया। ठेकेदार के द्वारा बीते एक पखवारे से खराब ईटा, सीमेंट और बालू का मानक के विपरीत मिश्रण करके जैसे-तैसे तो खड़ा करा दिया गया परंतु आज निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र में एक हाल ,एक रूम, एक बरामदा, एक कीचन के ढलईया के दौरान 8 एमएम

के छड़ पर मिट्टी मिक्स गिट्टी व बालू व मानक के विपरीत सीमेंट का मिश्रण करके ढलईया होता देख ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व प्रधानाचार्य भड़क गए। मौके पर मौजूद प्रधानाचार्य राकेश सिंह ने कहा कि ठेकेदार की मनमानी इस कदर हो रही है कि छत की ढलाई में 10 एमएम छड की जगह 8 एमएम छड़ पर मिट्टी मिक्स बालू और गिट्टी तथा मानक के विपरीत सीमेंट डालकर ढलईया किया जा रहा है जो सरासर गलत हो रहा है अगर इसी तरह से छत की ढलाईया ठेकेदार के द्वारा कर दी जाती है तो इस छत के नीचे पढ़ने वाले नौनिहालों का जीवन कभी भी खतरे में पड़ सकता है। वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य मिता राम भुईयाँ ने कहा कि ठेकेदार के द्वारा अशिक्षित

व आदिवासी क्षेत्र के ग्रामीण जनता की आवाज को दबा कर के मनमाना काम किए जा रहा है जो सरासर गलत है। वही ग्राम प्रधान दिनेश यादव ने सेल फोन पर बताया कि मै ग्राम पंचायत में नहीं हूं फिर भी अपने लड़के को भेज कर दिखवा रहा हूं ठेकेदार के द्वारा मनमानी कार्यों को रुकवा दिया जाएगा किसी भी सूरत में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र में गलत काम नहीं होने दिया जाएगा। आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण करा रहे ठेकेदार शिव नारायण गुप्ता ने सेलफोन पर कहा कि टोटल आंगनबाड़ी केंद्र 749000 रुपए में बनाना है इसमें एक हाल, एक बरामदा, एक किचन व एक रूम का निर्माण के साथ-साथ संपूर्ण फिनिशिंग वर्क करके देना है जब इसका एस्टीमेट जे ई के द्वारा बनाया गया था उस समय बिल्डिंग मटेरियल के भाव कम थे वर्तमान समय में बिल्डिंग मटेरियल के भाव बढ़ गए हैं जिसके कारण कुछ कार्यों में कमी हुई है तथा मिट्टी युक्त गिट्टी व बालु को हटवा दिया जाएगा।

Translate »