सोनभद्र(सर्वेश कुमार)। किसानों की आवाज प्रमुखता से बुलंद करने वाली संस्था ‘पूर्वांचल नव निर्माण किसान मंच’ नेता गिरीश पाण्डेय ने जिलाधिकारी से सोन पंप कैनाल तथा धंधरौल नहर खोलने की मांग की है। किसान नेता श्री पाण्डेय ने शनिवार को कहा कि जुलाई महीने की नौ तारीख बीतने के बावजूद सोनभद्र में अच्छी बरसात अभी तक न होने से किसानों का कृषि कार्य बाधित हो रहा है । आगे कहा खेतों में

किसानों के द्वारा समरसेबल आदि से सिंचाई कर डाली गई धान की नर्सरी तेज धूप के कारण सूखने के कगार पर हैं। साधन संसाधन विहीन प्राय किसानों के सामने आज धान की नर्सरी बचाना बड़ी चुनौती बनकर खड़ी है । उन्होंने यह भी कहा कि मौसम विभाग की माने तो पहले की अपेक्षा औसत बरसात ज्यादा होने की संभावना है । जिससे भविष्य में बांधों में पानी का स्टाक किया जा सकेगा। लेकिन समय से किसानों की जरुरत की अनदेखी किए जाने से किसान धान की खेती नहीं कर सकेंगे । ऐसे में उन्होंने बांधों में संचित पानी नहरों के माध्यम से किसानों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराने की किसान हित में जिलाधिकारी से मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal