बीजपुर (सोनभद्र)। पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह के दिशा निर्देशन में नक्सलियो के घुसपैठ की आशंका के मद्देनजर एसएचओ भैया एसपी सिंह ने बुधवार को जंगलो में सघन काम्बिंग किया। काम्बिंग बीजपुर के अतिदुरुह लीलाडेवा, इंजानी के जंगलों मे मय फोर्स की गई। बताते चले के बार्डरो पर नक्सलियो के मुवमेन्ट व हलचल की संभावनाओ को देखते

हुये पुलिस और सेना के जवानो द्वारा उनके हर मनसूबे पर पानी फेरने के लिए चहल कदमी करते हुए यह काम्बिंग किया गया। वही सघन काम्बिंग होने से बार्डर स्थित गाँव मे लोगो ने राहत की सांस ली। ग्रामीणों से वार्ता कर एसएचओ ने उन्हें ऐसी किसी भी मुवमेन्टो के होने पर जानकारी देने की अपील की ताकि वहां के लोग भयमुक्त रह सके। जंगलों में काम्बिंग के बाद जनचौपाल लगा लोगो की समस्याएं सुनी और उसका निस्तारण करते हुये उपस्थित ग्रामीणो को बताया गया कि वे किसी के बहकावे मे न आएं पुलिस सदैव उनके साथ है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal