सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। कंपोजिट विद्यालय पल्हारी परिसर में वृक्षारोपण के दौरान डॉ बृजेश कुमार सिंह ब्लॉक स्काउट शिक्षक नगवा ने कहा कि हमने मन में ठाना है धरती को हरा-भरा बनाना है। वृक्ष है तो जीवन है, पौधों को लगाना और उन्हें संरक्षित करना हर मानव का परम कर्तव्य है क्योंकि वृक्षों से हमें फल, फूल, कंदमूल ऑक्सीजन के साथ अनेक लाभ मिलते हैं। इस अवसर पर बच्चों और अभिभावकों के साथ विद्यालय परिसर में अधिकाधिक वृक्षारोपण किया गया।

बताते चलें कि वृक्षों को संरक्षित करने के उद्देश्य से विगत वर्ष पर्यावरण दिवस के अवसर पर डॉ बृजेश ने हरियाली आंदोलन की शुरुआत की जिसके तहत पौधरोपण एवं संरक्षण हेतु जन जागरूकता का अभियान गतिमान है। उनके द्वारा धरती पर हरियाली को संरक्षित करने के उद्देश्य से हरियाली एक आंदोलन नाम से लघु फिल्म भी बनाई गई है जिसको लोगों ने काफी सराहा। डॉ बृजेश ने बताया कि हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधा अपने जीवन में लगाकर उसे संरक्षित करके इतना बड़ा कर देना चाहिए कि उसका लाभ उसे मिलने लगे। वृक्षारोपण के इस अभियान में प्रदीप गुप्ता, शिव शंकर मसराम, रमेश कुमार, पवन सिंह, उर्मिला देवी ने भी भरपूर सहयोग किया।
 SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
				 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					