गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता) । चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी करगरा मोड़ के मीतापुर मुख्य चौराहा मार्ग दोनों तरफ से दुकानदारों के द्वारा सड़क के दोनों पटरियों पर अतिक्रमण हो जाने से इन दिनों वर्षात का निकासी न होने से पानी सड़क और सड़क के दोनों तरफ लग जाने से आम यात्रियों को आवागमन को लेकर परेशानी उठानी पड़ रही है।

वहीं गड्ढो में तब्दील जल जमाव से पैदल यात्री गिर कर चोटिल हो रहें हैं वहीं सायकिल, मोटरसाइकिल छोटे दो पहिया वाहनों के लिए भी आवागमन को लेकर अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जब कि इसी मुख्य सड़क से दर्जनों

ग्राम सभाएं जुड़े होने के साथ सैकड़ों यात्रियों का आवागमन लगा रहता है। उक्त सम्बन्ध में क्षेत्रीय राजा, मुन्ना, अमरेश, पप्पू, अनिल, बलिराम, मंगल, रामेश्वर इत्यादि लोगों ने जिलाधिकारी से अविलंब स्थली निरिक्षण करा कर अतिक्रमण हटाने व सड़क पर जल जमाव न हो की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal