स्कूलों के आसपास घूमने वाले शोहदों की खैर नही — भैया एसपी सिंह

रामजियावन गुप्ताबीजपुर (सोनभद्र)जुलाई माह में इलाके के स्कूल कालेज खुलने के बाद पुलिस मनचलों और शोहदों पर कड़ी नजर रख रही है। इसबाबत प्रभारी निरीक्षक भैया एसपी सिंह ने बुधवार को पत्रकारों से कहा कि स्कूलों और कॉलेजों के आस पास अनावश्यक घूमने मंडराने वाले शोहदों मनचलों को चिन्हित किया जा रहा है और इनके खिलाफ अभियान चला कर जेल भेजने की करवाई की जाएगी। उन्हों कहा कि इसके लिए हर स्कूल कॉलेजों पर थाने का नम्बर सहित डायल 1090, 1091 महिला हेल्प लाइन और डायल 112 नम्बर तथा डायल 104 मेडिकल हेल्प लाइन नम्बर विद्यार्थियों में सार्वजनिक रूप से दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि क्षेत्र के मंदिरों पर आगामी सावन मास में लगने वाले मेले और प्रत्येक सोमवार को भीड़ भाड़ के दृष्टिगत शान्ति ब्यवस्था के लिए पुलिस टीम वर्क के अनुसार योजनाबद्ध तरीके से कार्य करेगी जिससे किसी भी श्रद्धालु को दर्शन पूजन में कठिनाई न हो। उन्हों ने कहा कि भीड़ भाड़ वाले इलाके में जेबकतरों सहित अशांति फैलाने वालों को पुलिस पकड़ कर पहले ही सलाखों के पीछे भेजने की योजना बना चुकी है। इस दौरान एसएसआई विनोद यादव सहित अन्य पुलिस एवं महिला पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Translate »