वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत कराया गया पौधरोपण

संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता

चुर्क सदर ब्लाक अंतर्गत रौप गांव में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत पौधरोपण किया गया। तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरुक करते हुए पौधों की सुरक्षा का संकल्प दिलाया गया। ग्राम पंचायत रौप के प्रधान प्रतिनिधि इन्द्रजीत यादव के नेतृत्व में पौधरोपण कार्यक्रम कराया गया ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में पौधरोपण का कार्य पूरे मानसून जारी रहेगा। कृषि विभाग से आई सुनीता पाल ने सभी लोगों से कहा

कि वो अपने ग्राम पंचायत में कम से कम पांच सौ पौधे लगवाएं और उन पौधों की सेवा पुत्र के समान करें। हम सभी युवा मिलकर अपने जनपद की धरती को हरा-भरा करेंगे और पर्यावरण का संरक्षण करेंगे। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि इन्द्रजीत यादव ने कहा आज गांव के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर सागौन, आम, नीम, पीपल आदि के पौधे लगाए गए। इस अवसर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि इन्द्रजीत यादव, रोजगार सेवक सतीश संजय सिंह शंकर नन्दू एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

Translate »