ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज सोनभद्र। विंढमगंज थाना क्षेत्र के ग्राम मेदनीखाड स्थित प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय में लगा हैंडपंप पिछले दस दिनों से खराब है। यहां आने वाले बच्चों को स्कूल में पानी की व्यवस्था न होने से 300 से 400 सौ मीटर दूर प्यास बुझाने के जाना पड़ता है। स्कूल के अध्यापक ने बताया कि 10 दिन पहले ग्राम प्रधान को हैंडपंप दुरस्त कराने के लिए

सूचना दिया हूँ , लेकिन अब तक हैंडपंप दुरस्त नहीं हो सका है। हैंडपंप दुरस्त न होने से बच्चे तो परेशान हैं कि स्कूल पढ़ाने आने वाले शिक्षक भी पीने के पानी को लेकर इधर-उधर चक्कर लगाते हैं। हैंडपंप खराब होने के चलते पढ़ाई भी नहीं हो पा रही है, क्योंकि बच्चों का अधिकांश समय पानी की जुगाड़ में बीत जाता है। लेकिन जिम्मेदारों का इसे दुरस्त कराने को लेकर कोई ध्यान नहीं है।वही पूर्व ग्राम प्रधान मुन्नालाल गौतम ने तत्काल हैन्डपम्प मरम्मत करवाने की मांग की है जिससे की विद्यालय परीवार को पानी सुलभ हो सके!
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal