पौधों के वितरण व्यवस्था का डीएम ने लिया जायजा
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने वन विभाग पौधशाला लोढ़ी व उद्यान विभाग में वृक्षारोपण हेतु किये जा रहे पौध वितरण व्यवस्था का सोमवार को जायजा लिया। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए डीएम ने कहा कि अधिक से अधिक फलदार वृक्षों का वितरण किसान बन्धुओं में किया जाये,जिससे कि वह फलदार वृक्षों
का रोपण करने के साथ ही उसकी देख-भाल व सुरक्षा व्यवस्था भी बेहतर तरीके से कर सकेंगें। कहां 05 जुलाई को होने वाले वृक्षारोपण महाभियान के अन्तर्गत जिले के सभी लोग अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें और इस अभियान को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। इस अभियान में सरकारी, गैर सरकारी संस्थाए, कार्यदायी संस्थाए व अन्य समाजसेवी, व्यापारी संगठन भी अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर अभियान को सफल बनायें। यह भी कहा कि वृक्षारोपण करने के पश्चात उसकी सुरक्षा व्यवस्था बेहतर तरीके से की जाये, जिससे कि रोपित पौधे का जल्द से जल्द विकास हो सके।