सोनांचल में 31,344 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दी गई दवाएं।
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। सेवा समर्पण संस्थान, जिला प्रशासन, विश्व आयुर्वेद परिषद, एनएमओ, सेवा भारती के सहयोग से जनपद में आए कुल 540 चिकित्सकों ने 31 टीमें बनाकर विभिन्न गांवों में शनिवार को सायं 5 बजे तक कुल 62 कैंपों के माध्यम से 31,344 लोगों को स्वास्थ्य लाभ हेतु चिकित्सा प्रदान की गई। सेवा समर्पण संस्थान के सह संगठन मंत्री आनंद जी ने बताया कि यह अनवरत अविरल चलने वाली यात्रा उस गंगा की तरह है जो सदैव राष्ट्र को हरा भरा एवं पवित्रता प्रदान करती है। वही विश्व आयुर्वेद परिषद के सह संगठन सचिव कमलेश कुमार द्विवेदी ने कहा जनपद सोनभद्र की सेवा मेरे जीवन की प्रथम प्राथमिकता है। इसलिए लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण की चिंता के

साथ-साथ जब चाहे जैसे चाहे जिन परिस्थितियों में चाहे सदैव याद करें और हम सेवा के लिए तत्पर मिलेंगे। श्री द्विवेदी के प्रमुख सहयोगी आशुतोष पाठक ने कहा कि हम चिकित्सकों को प्रभु ने सदेव सेवा के लिए ही जीवन दिया है इसलिए हम सेवा को ही अपना जीवन का विकल्प मानते हैं। चिकित्सकों के गांव में जाने पर ग्रामीणों ने अपने लिए भगवान मानते हुए स्वास्थ्य परीक्षण कराने के साथ-साथ अपने अपने घरों में चिकित्सकों को जलपान और भोजन के लिए भी आमंत्रित कर प्रसाद ग्रहण कराया। उस समय ऐसा लग रहा था मानो जैसे स्वयं सबरी ईश्वर को जूठा बेर ग्रहण करा रही हो । चिकित्सकों की टीम में डॉक्टर मनीष मिश्रा, डॉ विजय राय , डॉक्टर संतोष तिवारी, डॉक्टर अल्प नाथ, डॉ नेहा चौधरी, डॉ नेहा बिष्ट, डॉ अमित कुमार सिंह, डॉ सुमित,डॉ राहुल, डॉ हरी प्रसाद मिश्रा, डॉ विनोद तिवारी,डॉक्टर जित्तू राम,डॉ शांतनु तिवारी,डॉक्टर नीतू, डाक्टर जुगल पांडेय समेत मैं सैकड़ों चिकित्सकों ने शाम तक अपनी सेवा प्रदान किया। यह जानकारी कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर आलोक कुमार चतुर्वेदी ने दी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal