➡ सभी मस्जिदों पर पर्याप्त पुलिस बल की लगायी गयी थी ड्यूटी।
➡ शांति व सद्भाव बनाए रखने की अपील की गयी।
➡ सोशल मीडिया टीम द्वारा लगातार शरारती तत्वों पर रखी जा रही पैनी नजर।
➡ अफवाह/भ्रामक सूचना फैलाने वालों के विरुद्ध की जाएगी सख्त कार्रवाई ।
सोनभद्र (सर्वेश श्रीवास्तव)। जनपद सोनभद्र में शुक्रवार की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराने व शान्ति एवं कानून-व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह के निर्देशन में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारियों/थानाध्यक्षों व चौकी प्रभारियों द्वारा पर्याप्त
पुलिस बल के साथ अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्थित सभी मस्जिदों पर लगे समस्त पुलिस बल को ब्रीफ कर तथा लगातार भ्रमणशील रहते हुये अपने निगरानी में जुमे की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराया गया तथा धर्मगुरुओं से वार्तालाप कर शांति व सद्भाव बनाए
रखने की अपील की गयी । साथ ही साथ संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार निगरानी रखी जा रही है। सोशल मीडिया सेल टीम द्वारा भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट व वीडियो बयान जारी करने, साजिश रचने व माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों पर लगातार पैनी नजर रखी जा रही है। ऐसे शरारती तत्वों के विरुद्ध
सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही आमजन से अपील की गयी यदि कोई अशान्ति का माहौल फैलाता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें इससे अराजकतत्वों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई करते हुये शान्ति एंव सुरक्षा व्यवस्था कायम की जा सके। सोनभद्र पुलिस शांति व सद्भाव बनाए रखने के लिए दृढ़ संकल्पित है।