सड़कों पर जगह-जगह हुआ जल भरा
संजय सिंह/दिनेश गुप्ता
चुर्क (सोनभद्र)। मानसून की पहली बारिश ने नगर पंचायत चुर्क के वार्ड नंबर 4 में साफ सफाई के दावों की पोल खोल दी। वार्ड नंबर 4 में नालियों की सफाई न होने और पुरे नालियों में कचड़ा भरने से एवं नालियां चोक होने से बारिश का पूरा पानी सड़क को ही तालाब का रूप दे रहा है। जबकि नगर पंचायत द्वारा दिखावे के रूप में प्रतिदिन नगर की सफाई कराई जा रही है इतना ही नहीं नालियों की सिल्ट पूरी सड़क पर फैलने के साथ किनारे की दुकानों में भी पानी घुसने की नौबत आ गई है चौतरफा गंदगी फैलने से लोगों का निकलना दूभर हो गया। पहली ही बरसात में नगर पंचायत चुर्क की व्यवस्था ने

कुछ ऐसा नजारा पेश किया कि लोग पंचायत प्रशासन को कोसने के अलावा बेबस रहे। सड़कों पर पानी के साथ बह रही नाले नालियों की सिल्ट से जगह जगह जलभराव और गंदगी का आलम नजर आ रहा था। गंदगी के चलते बारिश बंद होने के बाद भी लोगों का निकलना दुस्वार हो रहा था। चुर्क नगर पंचायत के मुख्य बाजार का आलम तो ऐसा था कि सिल्ट सहित पानी दुकानों के सामने एवं पुरे बाजार में भरा हुआ है । नगर की दुर्दशा पर जनता और व्यापारियों में आक्रोश नजर आया। लोगों का कहना था कि अगर नगर पंचायत के कर्मचारियों ने पहले से जल निकासी के सही इंतजाम किए होते और नाले-नालियों को सा़फ कराया होता तो शायद इस तरह की परेशानी ना होती। अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत चुर्क का कहना है की बाजार में बनी नाली कुछ लोगों द्वारा अपने फायदे के लिए जगह जगह पाट दिया गया है जिसकी वजह से जगह जगह जलजमाव हो रहा है तत्काल उसको खुलवा कर जल जमाव की समस्या को दूर कराया जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal