वनिता समाज, एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा समाज कल्याण हेतु सार्थक कदम



सोनभद्र।वनिता समाज, एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा समाज के वंचित वर्ग के कल्याण हेतु सार्थक कदम निरंतर उठाए जा रहे है। इसी क्रम में श्रीमती करबी सेन, अध्यक्षा-उत्तरा महिला मंडल-लखनऊ के कर कमलों द्वारा स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने के लिए एवं आत्मनिर्भर भारत की प्रतिबद्धता के अनुरूप सिलाई प्रशिक्षण का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर आसपास के समुदायों के दिव्याङ्ग जनों को व्हील चेयर का वितरण भी किया गया।
श्रीमती करबी सेन ने वनिता समाज द्वारा समाज उत्थान हेतु सार्थक कदम के लिए बधाई दी और भविष्य में भी समाज कल्याण हेतु निरंतर प्रयास जारी रखने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि समाज के वंचित वर्ग की मदद करना सभी का कर्तव्य है एवं हम सभी को समाज कल्याण हेतु सक्रिय कदम उठाने चाहिए।
इस अवसर पर श्रीमती जयिता गोस्वामी, अध्यक्षा-वनिता समाज, एनटीपीसी सिंगरौली, श्रीमती अंजु झा (बाल भवन प्रभारी), श्रीमती नील कमल भोगल (वेलफ़ैर प्रभारी), श्रीमती मीनाक्षी मिश्रा, जनरल सेक्रेटरी, अन्य वनिता समाज की वरिष्ठ सदस्याएं उपस्थित थीं।

Translate »