हरियाली एवं स्वच्छ पर्यावरण का दिया संदेश
चोपन~सोनभद्र(सत्यदेव पांडेय)। भारतीय जनता पार्टी द्वारा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर चलाए जा रहे हैं वृक्षारोपण पखवारा के अंतर्गत मंगलवार 28 जून को जनसंघ काल के वरिष्ठ कार्यकर्ता बाबू भूपेंद्र बहादुर सिंह जी के स्मृति में उनके निवास स्थान चोपन मंडल के बघनारी गांव में फलदार वृक्ष लगाकर हरियाली एवं स्वच्छ पर्यावरण का संदेश दिया गया । वृक्षारोपण कार्यक्रम की अध्यक्षता चोपन मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह ने किया । वृक्षारोपण कार्यक्रम में पहुंचे बतौर मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी सोनभद्र के

जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जनपद के अपने श्रेष्ठ दिवंगत कार्यकर्ताओं की स्मृति में उनके घरों पर जाकर वृक्षारोपण अभियान किया जा रहा है जिससे उन महापुरुषों की स्मृति हम कार्यकर्ताओं को सदैव प्रेरणा और हरियाली का संदेश देती रहेगी । वृक्षारोपण कार्यक्रम में सन्तोष सिंह, ग्राम प्रधान बेलकप संजय सिंह, जिला मंत्री सुनील सिंह, उमेश सिंह पटेल, राजेश अग्रहरी, डॉक्टर सुरेंद्र मौर्य, तेजवंत पांडे, परशुराम केशरी, मनीष प्रताप सिंह, धर्मेंद्र जायसवाल, संदीप पांडे, प्रेम पटेल, विनित तिवारी, राहुल प्रताप सिंह, आलोक पाण्डेय, सोनु सिंह इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन मण्डल महामंत्री विकास चौबे ने किया ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal