अनपरा एसओ व एसआई के विरुद्ध प्रकीर्ण वाद होगा दर्ज
- एडीजे प्रथम कोर्ट ने दिया आदेश, 7 जुलाई को होगी सुनवाई
- कोर्ट के आदेश का अनुपालन न किए जाने का मामला
सोनभद्र। कोर्ट के आदेश का अनुपालन न किए जाने पर मंगलवार को सुनवाई करते हुए अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम खलीकुज्ज्मा की अदालत ने कड़ा रुख अपनाते हुए अनपरा एसओ एवं एसआई के विरुद्ध प्रकीर्ण वाद दर्ज करने का आदेश दिया है। साथ ही आगामी 7 जुलाई को न्यायालय में उपस्थित होकर अपना-अपना पक्ष रखने को कहा है।
बता दें कि राज्य बनाम जगत धरिकार वगैरह के मामले में अभियुक्त दयाराम धरिकार व जगत धरिकार जेल से न्यायालय में उपस्थित हुए। जबकि अभियुक्त रामलखन धरिकार के विरुद्ध गैरजमानती वारंट जारी किया गया था। किंतु अनपरा थाने द्वारा तामिला नहीं कराया गया। इतना ही नहीं 6 मई को एसआई संतोष कुमार सिंह से स्पष्टीकरण मांगा गया था तथा अनपरा एसओ से गैरजमानती वारंट का तामिला कराने का आदेश कोर्ट ने दिया था, लेकिन दोनों लोगों ने 20 मई, 27 मई, 10 जून व 28 जून कुल 4 तिथि बीत जाने के बाद भी आदेश का अनुपालन नहीं किया। मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने कड़ा रुख अपनाते हुए अनपरा एसओ एवं एसआई संतोष कुमार सिंह के विरुद्ध प्रकीर्ण वाद दर्ज करने का आदेश दिया है। साथ ही आगामी 7 जुलाई को न्यायालय में उपस्थित होकर अपना-अपना पक्ष रखने का आदेश दिया है। वहीं अभियुक्त रामलखन धरिकार के विरुद्ध कुर्की की कार्रवाई का आदेश दिया है।