बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बभनी। थाना क्षेत्र के डूभा गांव में संचालित एक निजी अस्पताल में 9 जून को प्रसव कराने आई महिला की मौत हो गई पत्नी की मौत के बाद पति ने अस्पताल संचालक व आशा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था पुलिस ने सोमवार को दोनों को गिरफ्तार कर लिया। 9 जून को बीच वीरेंद्र विश्वकर्मा अपनी पत्नी 28 वर्षीय रानी का प्रसव कराने बीजपुर सरकारी अस्पताल ले गया जहां उपचार नहीं हो सका और आशा के

कहने पर डूभा स्थित निजी अस्पताल में ले आए जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। मृतक महिला के पति की तहरीर पर अस्पताल संचालक और आशा विमला देवी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश कर रही थी। धारा 304 व 420 के तहत नीरज कुमार शर्मा पुत्र कमला प्रसाद निवासी पड़वा थाना अहरौरा जनपद मिर्जापुर को हवाई पट्टी रोड से व आशा विमला देवी निवासी बीजपुर को आवास से गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal