संवाददाता–संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता
चुर्क चौकी क्षेत्र अंतर्गत सोन पम्प कैनाल के थर्ड स्टेज पर नहाने आये पांच बच्चों में से नहाते समय डुबने से दो की मौत हो गई। आज सोमवार की दोपहर अपने पांच मित्रो के साथ सोनपम्प लिफ्ट पर नहाने गये पांच बच्चों में नहाते समय अभिषेक पुत्र अरविन्द सिंह डुबने लगा साथी को डुबता देख उसके साथी शशांक पुत्र सुशील शर्मा तथा परमहंस श्रीवास्तव पुत्र विजय श्रीवास्तव उसे बचाने के लिए आगे बढ़े जिसमें अभिषेक पानी में डूब गया तथा बचाने गये दो लड़के भी डुबने

लगे किनारे पर खड़े साथियों ने तुरंत इसकी सूचना पीआरबी 112 को दी गई सूचना पाकर तुरंत पहुंची पीआरपी 112 के जवानों ने दो लड़कों शशांक शर्मा तथा परमहंस श्रीवास्तव को पानी से बाहर निकाल कर इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर गए। जिसमें शशांक की हालत गम्भीर थी लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने देखते ही मृतक घोषित कर दिया खबर लिखे जाने तक अभिषेक की शव नहीं मिल पाया था थाना प्रभारी दिनेश पाण्डेय एवं चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार मय फोर्स मौके पर डटे हुए है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal