चोपन-सोनभद्र(सत्यदेव पांडेय)। पति-पत्नी के झगड़े तो आपने सुने होंगे। लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि खाना बनाने के लिए सर ही फोड़ दिया जाए। जी हां, उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में ऐसा ही मामला सामने आया है। आरोप है कि यहां पति ने जब खाना बनाने के लिए कहा तो पत्नी से तकरार शुरू हो गई। पति-पत्नी का ये झगड़ा बढ़ता चला गया और सुचना मिलने पर मायके वाले भी पहुंच गए मायके वालों से सुनीता देवी कहा कि हमको बुखार है खाना बनाने में असमर्थ हूं। इसी दौरान गाली गलौच भी होने लगीं। घटना की सूचना पुलिस को दिया गया पीड़िता को लेकर पुलिस चोपन सामुदायिक केन्द्र पहूंची मौके से शितला प्रसाद फरार हैं। मामले में आरोपी शितला प्रसाद, पत्नी सुनीता देवी ग्राम सभा बेलच पति के खिलाफ केस दर्ज कराने चोपन थाने पहुंची।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal