संपूर्ण सोनांचल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की रही धूम

योग को अपनाकर कई बीमारियों से पा सकते हैं मुक्ति: नोडल अधिकारी

मुख्य कार्यक्रम विशिष्ट स्टेडियम तियरा में हुआ संपन्न

सर्वेश श्रीवास्तव

सोनभद्र। आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत अष्टम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मंगलवार को जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में विश्व योग दिवस भव्य रूप से मनाया गया। योगाभ्यास का मुख्य कार्यक्रम जनपद के विशिष्ट स्टेडियम तियरा में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे राज्यसभा सांसद रामसकल, जिला जज एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार यादव प्रथम, प्रमुख सचिव एवं जनपद के नोडल अधिकारी डाॅ हरिओम, जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस अवसर पर विशिष्ट स्टेडियम तियरा में हजारों की संख्या में उपस्थित होकर महिला, पुरूष, स्कूल के छात्र-छात्राएं और अधिकारी कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया। इस दौरान योग आसन, तडासन, कपाल भाॅति,अनुलोम-विलोम आदि आसनों का अभ्यास कराया गया। सांसद रामसकल ने अपने सम्बोधन में कहा कि ‘‘जहां योग है, वहां निरोग है’’ स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मस्तिष्क का वास होता है। योगाभ्यास करना शरीर के स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभकारी होता है और इसके अभ्यास करने से शरीर की कई बीमारियों से बचा जा सकता है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए योगाभ्यास करना चाहिए। इस दौरान जिला जज अशोक कुमार प्रथम ने कहा कि योग हमारी शरीर में नकारात्मकता और मानसिक रोगों को दूर करने में मदद करता है, यह तनाव के स्तर को कम करने और जागरूकता को बढ़ाने में भी मदद करता है, योग करके हम शारीरिक तथा मानसिक रूप से स्वस्थ्य रह सकते हैं।

प्रमुख सचिव डाॅ हरिओम नोडल अधिकारी योग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय परम्परा में छिपे इस अदृश दर्शन को न केवल वैश्विक रूप से दिया अपितु जन-जन के जीवन के अभिन्न अंग के रूप में स्थापित करने में भी मदद की। आगे कहा इस दिवस की महत्व व सार्थकता को सिद्ध करने के लिए पूरे विश्व में योग दिवस का आयोजन किया जा रहा है। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने कहा कि योग भारतीय संस्कृति एवं परम्परा की अमूल्य धरोहर है, उन्होंने लोगों से योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने की बात कही। कहां की योग करने से शरीर पूरी तरह से स्वस्थ्य रहता है और जीवन में तनाव काफी हद तक दूर होता है, इसलिए हमें योग को जीवन में अपनाना चाहिए। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग प्रशिक्षकों को राज्यसभा सांसद रामसकल द्वारा स्मृतिचिन्ह व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। जनपद के पुलिस लाईन, नगर पालिका, तहसील, ब्लाक, ग्राम सभा सहित सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं एवं चिल्ड्रेन फिटनेस क्लब द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन बच्चों एवं महिलाओं द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, अपर जिलाधिकारी सहदेव कुमार मिश्र एवं आशुतोष दूबे, जिला विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी सदर राजेश कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ आरएस ठाकुर, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।

Translate »