गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता) :- विश्व योग दिवस 21 जून को के अवसर पर राष्ट्रीय विधिक सेवा व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जनपद न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अशोक कुमार यादव प्रथम के आदेशनुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वधान में प्रभारी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला कारागार गुरमा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का भव्य आयोजन किया गया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों जेल स्टाफो प्राविधिक स्वयंसेवकों के साथ योग व प्राणायाम किया गया

प्रभारी सचिव /मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अभिनव यादव ने कहा कि नियमित योग करने से न सिर्फ शरीर स्वास्थ्य होता है बल्कि मन को शांति मिलती है क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास करता है l योग से कई रोगों से निजात भी मिलती है ।वहीं जेल अधीक्षक जे पी दुबे ने कहा कि योग करने से शरीर के बाह्य व आंतरिक अंगों में ऊर्जा मिलती है। इसलिए हम लोगों को नियमित योग करना चाहिए । योग शिक्षक हरि प्रसाद यादव ने भी योग करा कर नियमित योग करने की अपील कर बोले कि नियमित रूप से योग करने से मन और शरीर की शांति मिलती है ।इसलिए सभी लोगों को समय निकालकर योग करना चाहिए क्योंकि सबसे बड़ा सुखी निरोगी काया ही होता है योग शिविर में जेल अधीक्षक जे पी दुबे कनिष्ठ लिपिक सर्वजीत सिंह पीएलवी राजन चौबे दीपन कुमार पैनल अधिवक्ता नितेश मिश्रा व आशा मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal