सोनभद्र।अष्टम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2022 के पावन अवसर पर जनपद सोनभद्र में विशिष्ट स्टेडियम रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र में मुख्य योग कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें सांसद राज्यसभा राम सकल, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी प्रमुख सचिव डॉ हरिओम, जिलाधिकारी सोनभद्र, जनपद एवं सत्र न्यायाधीश सोनभद्र, मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी सोनभद्र की गरिमामय उपस्थिति में समस्त प्रशासनिक एवं विभागीय तथा सम्मानित जनतागण द्वारा योगाभ्यास कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का संचालन यतेंद्र कुमार उपाध्याय प्रोटोकॉल अभ्यास महिला पतंजलि से पूनम तथा मंच पर योगाभ्यास का प्रस्तुतिकरण योग प्रशिक्षक अभिषेक सिंह के संग बच्चियों ने किया। शासन से नियुक्त वरिष्ट आई ए एस अधिकारी डॉ हरिओम जी ने योग के महत्व के विषय में बताया योग से संपूर्ण विश्व स्वस्थ और निरोगी रह सकता है। माननीय सांसद राज्यसभा श्री राम सकल जी ने योग एक दिन न करके इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने के लिए कहा साथ ही माननीय जनपद एवं सत्र न्यायाधीश सोनभद्र ने भी योग के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का समापन श्रीमान जिलाधिकारी द्वरा संकल्प दिला कर किया गया। इस योग के महापर्व में लगभग 5000 लोगों ने योगाभ्यास में प्रतिभाग किया।