सर्वेश श्रीवास्तव
सोनभद्र। मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सोमवार को शिशिक्षु प्रशिक्षण व रोजगार मेला आयोजन के सम्बन्ध में बैठक की गयी।
मुख्य विकास अधिकारी ने रोजगार मेले के आयोजन के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बिन्दुवार समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने प्राचार्य आईटीआईसी से रोजगार मेले व प्रशिक्षण के बारे में जानकारी ली तो बताया गया कि जनपद में अप्रेटिंस एवं रोजगार मेले का आयोजन शासन के निर्देशानुसार समय-समय पर किया जाता है। शिशिक्षु अधिनियम-1961 में निहित प्राविधानों के अन्तर्गत उद्योगों व अधिष्ठानों में वर्तमान में न्यूनतम 2.5 प्रतिशत रखे जा रहे शिशिक्षुओं को अधिकतम सीमा 15 प्रतिशत रखे जाने पर विशेष बल दिया गया है,
जिससे शासन की मंशा के अनुरूप अत्यधिक संख्या में शिशिक्षु प्रशिक्षण कराया जा सके। मुख्य विकास अधिकारी ने उपायुक्त जिला उद्योग एवं एलडीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के सभी बड़े अधिष्ठानों में कार्यरत सभी कर्मचारियों की सूची तीन दिवस के अन्दर तैयार कराकर उपलब्ध कराये। वर्तमान में अधिष्ठनों में कितने शिशिक्षु प्रशिक्षणरत हैं, की सूची भी तैयार करायी जाये और आगामी बैठक में जनपद के सभी बड़े अधिष्ठानों के प्रतिनिधियों को भी सम्मिलित किया जाये। उन्होंने कहा कि 21 जून को आईटीआई दुद्धी में आयोजित होने वाले कैम्पस प्लेसमन्ट में अधिक से अधिक कम्पनियों को प्रतिभाग कराया जाना सुनिश्चित कराया जाये। बैठक में उपायुक्त उद्योग जिला प्रोत्साहन एवं उद्योग अधिकारी, एलडीएम, प्राचार्य आईटीआई जीएस यादव, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।